Haryana

झज्जर : छठी राज्य स्तरीय वाटर पोलो प्रतियोगिता 30 और 31 अगस्त को

झज्जर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर गली हर मैदान-खेले सारा हिन्दुस्तान मुहिम के तहत इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल और फिटनेस को लेकर नए जन आन्दोलन की शुरूआत हो रही है। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को साकार करने के लिए हरियाणा तैराकी संघ तीन दिवसीय खेल आयोजन करवाएगा। 29 अगस्त को हरियाणा तैराकी संघ ने तैराकी प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 30 और 31 अगस्त को छठी वाटरपोलो हरियाणा राज्य चैंपियनशिप होगी।

हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने मंगलवार काे बताया कि हर साल 29 अगस्त को महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस बार केंद्रीय खेल मंंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल और स्वास्थ्य के लिए जन आंंदोलन तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को बहादुरगढ़ के एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के खेल परिसर में स्वीमिंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके अगले दो दिन 30 और 31 अगस्त को वाटर पोलो राज्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने संबंधित जिलों को 28 अगस्त तक टीम की एंट्री भेजने का पत्र जारी कर दिया है। 28 अगस्त तक सभी जिला यूनिटों को निर्धारित प्रफोर्मा में खिलाड़ियों का विवरण भरकर भेजना होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनके पास वैलिड एचएसए और एसएफआई की आईडी होगी। अनिल खत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में नई खेल नीति बनाई गई है, जिससे खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और अब राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल और फिटनेस के नए जन आन्दोलन के तौर पर मनाने के निर्णय से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ सांसद धर्मबीर सिंह की अगुवाई में तैराकी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए प्रयासरत है और उसी का नतीजा है कि हरियाणा के तैराक नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स में मैडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top