
झज्जर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य वाटरपोलो प्रतियोगिता की पुरुष टीम का खिताब सिरसा जिला ने जीत लिया है। सिरसा की टीम ने जींद की टीम को 4-2 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं जींद की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। जींद ने दूसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में शाह सतनाम की टीम को 8-1 के अंतर से हराया। तीसरा स्थान करनाल की टीम ने हासिल किया है। करनाल ने सोनीपत टीम को 7-5 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
बहादुरगढ़ के एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल में सोमवार को पुरुष और महिला टीमों के बीच वाटरपोलो के रोचक मुकाबले देखने को मिले। दो दिन चली प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था एचएस की तरफ से की गई थी।
अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा में तैराकी के साथ-साथ वाटरपोलो को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसलिए राज्य स्तर पर वाटरपोलो प्रतियोगिता के जरिए बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रतिस्पर्धी माहौल मिलने से खेल और खिलाड़ियों को फायदा होता है। हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने भी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थी। इस मौके पर वार वैटर्न महेन्द्र पहलवान, हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, देशी ढाणी के निदेशक सुनील खत्री, एनआईआई अनिल, बलवान कादयान, सत्यनारायण, तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, कृष्ण मुरारी और विशाल सहित काफी संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
