Haryana

झज्जर : रेड क्रॉस सेवा, सहानुभूति और समर्पण भावना का है प्रतीक : महेश जोशी

रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के महासचिव महेश जोशी को सम्मानित करते बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के पदाधिकारी।

झज्जर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में सोमवार को महाराजा अग्रसेन अस्पताल बहादुरगढ़ के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के महासचिव महेश जोशी ने किया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई और दवाई ली।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य एवं यूथ रेड क्रॉस की जिला समन्वयक डॉ. आशा शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं मानवतावादी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, जागरूकता रैलियों व सामाजिक अभियानों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में सामान्य चिकित्सक, नेत्र विशेषज्ञ व दंत चिकित्सक ने छात्राओं व स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की। भावी अध्यापिकाओं, स्टाफ सदस्यों और आसपास से आए लोगों ने अधिक संख्या में भाग लिया और लाभ उठाया। इस शिविर में आमजन को आवश्यक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई व मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।

मुख्य अतिथि महेश जोशी ने रेड क्रॉस की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस संगठन सेवाए सहानुभूति और समर्पण की भावना का प्रतीक है। यह संस्था निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करते हुए समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश देती है। रेड क्रॉस न केवल सेवा का नाम है बल्कि यह एक आंदोलन है जो समाज में मानवीय मूल्यों को जीवित रखता है। युवा जब इस दिशा में कार्य करते हैंए तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। उन्होंने डॉ. आशा शर्मा की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले में रेड क्रॉस की गतिविधियाँ अनुकरणीय हैं और समाज में सेवा जागरूकता व स्वास्थ्य संरक्षण का संदेश फैला रही हैं।

बहादुरगढ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टर व अतिथिगणों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर समाज में सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फैलाते हैं। महाविद्यालय ऐसे मानवीय एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहेगा। महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान सत्य नारायण अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस जैसी संस्थाएँ समाज में सेवा और मानवीय मूल्यों की भावना को सशक्त करती हैं। महाविद्यालय सदैव ऐसे सामाजिक एवं मानवतावादी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। उप प्रधान पवन जैन ने भावी अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि रेड क्रॉस मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता समाज को सशक्त बनाती है।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों की सहायता जैसे निरंतर कार्य करती है। उन्होंने भावी अध्यापिकाओं को प्रेरित किया कि वे मानवता की सेवा में सक्रिय योगदान दें।

कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से सुरेश गर्ग, मनोज गुप्ता, प्रेमचंद बंसल व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से कंचन कुमार व तरुण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन वाईआरसी की कॉलेज इकाई द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top