
झज्जर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा बिजली निगमाें में ऑन लाइन ट्रांसफर की नई पॉलिसी लागू करने के विराेध में विभाग के कर्मचारी बिफर गए हैं। सरकार की इस नई पॉलिसी से नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को झज्जर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले एकत्रित हुए बिजली कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया। इस धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान रामदर्शन कौशिक ने की।
इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए कौशिक ने कहा कि वह पहले भी नई ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सरकार के इस फैसले की प्रतियां जला चुके हैं और अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। लेकिन जब सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो उन्होंने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नई ट्रांसफर पॉलिसी न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही विभाग के हित में। लेकिन फिर भी पता नहीं कि सरकार अपने इस फैसले को कर्मचािरियों पर क्यों थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस नई पॉलिसी से हादसे होने का ज्यादा खतरा रहेगा।
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से जो कर्मचारी ट्रांसफर होकर जाएगा उसके लिए वह इलाका एक तरह से नया होगा। उसे वहां की बिजली लाईन का भी ज्ञान नहीं होगा। अनभिज्ञता होने की वजह से हादसों का ज्यादा डर रहेगा। पहले भी ऐसे ही अनभिज्ञता होने की वजह से विभाग में कई हादसे हो चुके है। कर्मचारी नेता राम दर्शन कौशिक ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस पॉलिसी को रद्द करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो मजबूरन उन्हें पूरे हरियाणा में हड़ताल कर बड़ा आंदोलन खड़ा करना पडे़गा। उन्होंने बिजली मंत्री और विभाग के एसीएस के नाम अपना ज्ञापन विभाग के अधिकारियों को सौंपा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
