Haryana

झज्जर : पुलिस में सुलझाई लुहारी निवासी पत्रकार धर्मेंद्र की हत्या की गुत्थी

पत्रकार की हत्या के आरोप में पकड़ा गया अंकित पुलिस हिरासत में।

झज्जर, 30 जून (Udaipur Kiran) । सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने लुहारी निवासी पत्रकार धर्मेंद्र की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में उनके ही गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सोमवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए इस मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर के निरीक्षक विवेक मलिक व थाना माछरोली प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीन कुमार की संयुक्त पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से लुहारी गांव में हुई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में झज्जर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वारदात की रात पुलिस ने मृतक के लड़के आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। धर्मेंद्र 18 मई की शाम को खाना खाकर सड़क के किनारे घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनके सिर में गोली मार दी गई थी। परिवार के लोग घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए पहले हेलीमण्डी ले आए जहां से उन्हें तुरंत मानेसर के निजी अस्पताल में भेज दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर और थाना माछरोली की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को गांव लुहारी के ही निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंकित ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात में प्रयोग किया गया हथियार उसके साथी द्वारा लाया गया था। अंकित को पहले से ही पता था कि धर्मेंद्र हर रोज घूमने के लिए बाहर जाते हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए अंकित व उनका साथी के साथ खेत के रास्ते धर्मेंद्र के मकान के नजदीक एचपी पेट्रोल के कार्यालय के नजदीक सड़क के किनारे पेड़ों में छुपकर बैठ गए। धर्मेंद्र वहां आए तो अंकित ने गोलियां चला दी। पहली ही गोली धर्मेंद्र के सिर में लगी।

पुलिस कमिश्नर राजश्री ने यह भी बताया कि इस मामले में अभी सुमित नामक एक युवक की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पूछताछ के दौरान अंकित ने धर्मेन्द्र की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी है। उसने कहा है कि दूसरा आरोपी सुमित उसका दोस्त है और उसने ही धर्मेन्द्र की हत्या का प्लान बनाया था। वही पिस्टल लेकर आया था। सुमित की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने हत्याकांड की वजह बताते हुए कहा कि मृतक धर्मेन्द्र व हत्यारोपियों का क्षेत्र में ही एक कंपनी में लेबर सप्लाई करने काम था। इसी को लेकर इनका विवाद भी रहता था। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी सुमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top