
झज्जर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस द्वारा स्वतंत्रत दिवस को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सट्टा होने की वजह से दिल्ली और झज्जर जिला की तमाम सीमाओं पर भी दिल्ली पुलिस और झज्जर पुलिस ने नाकेबंदी की है।
झज्जर जिला में 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मुख्य समारोह नया बस अड्डा झज्जर के नजदीक रोडवेज कर्मशाला परिसर में आयोजित होगा और उपमंडल स्तर पर समारोह बादली, बेरी व बहादुरगढ़ में होंगे। स्थानीय पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तरीय कार्यक्रमो को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगी। झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली क्षेत्र में अलग-अलग विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं।
जिला स्तरीय स्वतंत्र दिवस समारोह के दौरान हरियाणा रोडवेज कर्मशाला झज्जर के प्रांगण व आसपास के एरिया में सुरक्षा के लिए कड़ी निगाह रखी जाएगी।
समारोह में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किग की व्यवस्था की गई है। पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को निर्धारित की गई पार्किग में खड़ा कराया जाएगा। अधिकारियो की गाड़ियों के लिए रोडवेज वर्कशॉप में पार्किग कि व्यवस्था की गई है। वहीं आमजन के वाहनों के लिए कर्मशाला के अंदर मंदिर के सामने, डीएच लॉरेंस स्कूल के सामने और नया बस अड्डा झज्जर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बस अड्डा व कर्मशाला के बाहर मुख्य मार्ग पर वाहन सुचारू रूप से चले इसके लिए जगह-जगह यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी।
समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के मध्येनजर तलाशी के बाद ही कर्मशाला के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। समारोह स्थल पर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बैरीकैट्स लगाए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर रोडवेज कर्मशाला व आसपास के एरिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा सभी धार्मिक स्थानों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं अतिथिगृहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। झज्जर शहर और बहादुरगढ़ क्षेत्र में भी कई विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं। दिल्ली से लगती जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करके कड़ी निगाह रखी जा रही है। सुरक्षा के मध्येनजर पूरे जिला में अंतर राज्ज्यीय नाकों सहित 23 स्थानों पर नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग व प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
