Haryana

झज्जर : पीएम मोदी का व्यक्तित्व जेन-जेड के लिए प्रेरणादायक : धनखड़

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर नागरिकों को चश्मे व स्वास्थ्य किट देते भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़।

झज्जर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश ने भाव विभोर होकर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी हैं। उनका व्यक्तित्व हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है, खास तौर पर जेन जेड के लिए। धनखड़ बुधवार को बहादुरगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।

भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि मोदी देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, इसलिए उनके जन्मदिन पर देशभर में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर लगे। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, आंखों की जांच व चश्मे वितरण, दवाई वितरण और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई ।

धनखड़ ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में मातृत्व के गुण हैं। इसलिए माताओं और बहनों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहा है। पीएम मातृत्व योजनाएं, हर घर नल से स्वच्छ जल, हर घर शौचालय, हर घर रसोई गैस जैसे कार्य बड़े स्तर पर किए हैं। मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ने देशभर में वृक्षारोपण, स्वच्छता और सेवा पखवाड़े की शुरुआत कर दी है। दो अक्टूबर तक देशभर में भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न तरह से देशवासियों की सेवा करेंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्यक्रम के तहत मोदी और नायब सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक राजेश जून, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, दिनेश कौशिक और सीएमओ डॉ. जयमाला आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top