Haryana

झज्जर : हर समस्या के समाधान को धैर्य, साहस और सही मार्गदर्शन  जरूरी : डॉ. आशा शर्मा

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर प्रेरक फिल्म देखी कॉलेज छात्राएं।

झज्जर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ की प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में आने वाली समस्याओं से हताश नहीं होना चाहिए। धैर्य, साहस और सही मार्गदर्शन से समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। वह गुरुवार को आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कॉलेज में आयोजित सेमिनार में भाभी अध्यापिकाओ और कॉलेज शिक्षिकाओं को संबोधित कर रही थी।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर वैश्य आर्य शिक्षण कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं को ‘चलो चलते हैं’ शीर्षक पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। जिसके माध्यम से आत्महत्या की समस्या, उसके कारणों और उससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला गया।‌ यह दिवस प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.आशा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। जीवन की प्रत्येक समस्या से जूझने के लिए संवाद, धैर्य और सहयोग सबसे आवश्यक हैं। हर कठिनाई अस्थायी होती है, लेकिन जीवन अमूल्य है। आत्महत्या जैसी कायरतापूर्ण प्रवृत्ति अपनाना अपने प्रियजनों को दुख देने और जीवन के अनमोल अवसरों को खो देने जैसा है। कार्यक्रम का समापन सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा यह संकल्प लेने के साथ हुआ कि वे समाज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और आत्महत्या रोकथाम के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस व वाईआरसी इकाई द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top