Haryana

झज्जर : विभाजन विभीषिका दिवस मनाने से मिलती है एकजुटता, बलिदान की प्रेरणा : ग्रोवर

विभाजन विभीषिका संगोष्ठी में शामिल हुए जिला झज्जर के लोग।

झज्जर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि विशिष्ट दिवस मनाने का बड़ा महत्व होता है। विभाजन विभीषिका दिवस मनाने से एकजुटता, बलिदान और पुनर्निर्माण की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को बहादुरगढ़ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर ने बहादुरगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और वरिष्ठ नेता बोध राज सिकरी शामिल हुए। संगोष्ठी की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने की। बैठक में मनीष ग्रोवर ने बताया कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नायब सैनी होंगे। साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लाखों लोगों के बलिदान और विस्थापन की स्मृति हमें हमेशा राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का संकल्प लेने की प्रेरणा देती है।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने दोबारा ऐसी त्रासदी न होने देने का संकल्प लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद हरियाणा के कोषाध्यक्ष यशपाल गांधी, परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश एलावाधी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, भाजपा नेता संजय कबलाना, बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, जिला संयोजक चिराग परूथी सहित पंजाबी समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top