Haryana

झज्जर : विधायक राजेश जून ने डूसू चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

अभाविप प्रत्याशी आर्यन मान के लिए मतदान की अपील करते बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून और अन्य लोग।

झज्जर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ से भाजपा सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक राजेश जून में सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान के समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं। ऐसे में वे मतदान के दिन बैलेट नंबर-3 का बटन दबाकर आर्यन मान को ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

विधायक राजेश जून ने कहा कि आर्यन मान का चुनाव वास्तव में बहादुरगढ़ का चुनाव है। इसलिए बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोग जिनके रिश्तेदार या परिचित दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, वे उन्हें आर्यन मान को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

विधायक राजेश जून ने कहा कि आर्यन मान बहादुरगढ़ के प्रतिष्ठित मान परिवार से संबंध रखते हैं, जो हमेशा सामाजिक, धार्मिक और जनहित के कार्यों में अग्रणी रहा है। जून ने विश्वास जताया कि बहादुरगढ़ के छात्र मिलकर आर्यन मान को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद युवराज छिल्लर सहित शहर के निवासी कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

विधायक राजेश जून ने सोमवार को स्थानीय अनाज मंडी का दौरा किया और व्यापारियों व आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मार्केट कमेटी की सचिव अंजू दलाल और जेई सहित संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा विधायक राजेश जून ने कहा कि हर समस्या का जल्द निपटारा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top