Haryana

झज्जर : मनीषा के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस, मिलनी चाहिए कड़ी सजा : हुड्डा

बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा

झज्जर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मनीषा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि तमाम दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और पीड़ित परिवार कन्या मिलना चाहिए। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाले की मंकी ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी वारदात को अंजाम देने के बारे में सोच न पाए।

भूपेंद्र हुड्डा ने यह बात शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वह यहां कांग्रेस नेता सतपाल राठी के बड़े भाई जटवारा मोहल्ला निवासी सत्यवान राठी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आए थे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र जून और व्यावसायिक नरेश राठी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बहादुरगढ़ समेत पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। यहां व्यापारियों को रोज धमकियां मिल रही हैं। व्यापारी, कारोबारी, कर्मचारी, राजनीतिज्ञ, आमजन और यहां तक कि पुलिस भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है और अपराधियों ने पूरी व्यवस्था को अपने कब्जे में ले लिया है।

मनीषा हत्याकांड के बाद हर परिवार अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इस अपराध में सिर्फ दोषियों की दरिंदगी ही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था की विफलता भी साफ देखने को मिली है। पुलिस को शिकायत मिलने के बावजूद उसने लापरवाही बरती और मनीषा को ढूंढने की कोशिश नहीं की। समय रहते अगर पुलिस जाग जाती तो बेटी की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि पुलिस प्रशासन को भी पता है कि आज प्रदेश की सत्ता में जो लोग बैठे हुए हैं, उन्हें जनता की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। सत्ताधारी लोगों को सिर्फ खुद की सुरक्षा, सत्तासुख और इवेंटबाजी से वास्ता है। उन्हें प्रदेश में मालियामेट हो चुकी कानून व्यवस्था का हाल नजर ही नहीं आता।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top