Haryana

झज्जर : वकील की घर में ही संदिग्ध अवस्था में मौत

झज्जर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुबाना गांव में एक वकील की उसके घर में ही संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। वकील की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन ग्राम सरपंच की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को चार दिन पुराना बताया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

प्रदीप अपने घर में अकेला रहता था और शराब पीने का आदी था। प्रदीप की मौत अत्याधिक शराब पीने की वजह से हुई है या फिर उसकी मौत के पीछे कोई ओर कारण रहे यह पुलिस की जांच का विषय है। इस मामले में जो जानकारी मिली है वह यह है कि प्रदीप पिछले कई रोज से घर से बाहर नहीं निकला था। गांव के ही एक व्यक्ति का केस प्रदीप के पास था। उसी केस की तारीख जानने के लिए संबंधित व्यक्ति ने प्रदीप के पास कई फोन किए, जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह मंगलवार काे प्रदीप के घर गया। उस दौरान पूरे घर में तेज बदबू आ रही थी। वकील का शव कमरे में जमीन पर चारपाई के बीच में पड़ा था। इस व्यक्ति ने तुरंत गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके पर सबूत जुटाए। शव को झज्जर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर बहादुरगढ़ में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। बाद में शव काे परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदीप की करीब चार दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। शव पूरी तरह सड़ी गली हालत में था और बदबू फैल चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि एडवोकेट अपने घर में अकेला ही रहता था और शराब का सेवन अधिक मात्रा में करता था। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप की गांव में किसी से भी नहीं बनती थी और उसके शराब पीने की लत के कारण उसकी मां कई महीने से अपनी बेटी के पास रहती है। वकील का एक भाई था, जिसकी बीमारी के कारण कई साल पहले मौत हो चुकी है, जिसका एक बेटा भी है। मृतक प्रदीप अविवाहित था। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप पिछले 8 साल से वकालत का काम करता था जो कि कभी रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम काम करने लग जाता था।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top