Jammu & Kashmir

झज्जर कोटली पुलिस ने 30 साल से फरार आरोपी को दबोचा

जम्मू,, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू रूरल पुलिस ने झज्जर कोटली इलाके में एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 30 वर्षों से फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल हमीद पुत्र गुलाम कादिर निवासी खदवानी हरपोरा, अनंतनाग के रूप में हुई है।

अब्दुल हमीद के खिलाफ धारा 376, 363 और 366 त्च्ब् में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। उसके खिलाफ धारा 512 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।

पुलिस को एक विशेष सूचना मिली, जिसके आधार पर थाना झज्जर कोटली की टीम, एसएचओ इंस्पेक्टर विकास डोगरा की अगुवाई में, कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top