
झज्जर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव निहालचंद गोयल ने कहा कि शिक्षा ही समाज या राष्ट्र की तरक्की का बैरोमीटर है।महाविद्यालय व विश्वविद्यालय सशक्त नागरिकों की पौध तैयार करते हैं। दूबलधन तो महर्षि दुर्वाषाकल से ही शिक्षा का केंद्र है। खुशी की बात है कि यह इलाका शिक्षा के उत्थान के मुहिम को आंदोलन की तरह चला रहा है। अब इस कॉलेज को उच्चतर शिक्षा का गौरवमयी संस्थान बनने से कोई नहीं रोक सकता। गोयल ने ये उद्गार बुधवार को राजकीय महाविद्यालय के दूबलधन में सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।
निहालचंद गोयल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अध्यापकों में श्रद्धा, सीखने की ललक और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कठिन से कठिन डगर आसान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति अर्जुन की मछली की आंख की तरह एकाग्रचित होना चाहिए। धन या सिफारिश से उच्चपद तक नहीं पहुंचा जा सकता। विद्यार्थी जीवन में स्वाध्याय व शिक्षा साधना ही सफलता का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। उन्होंने महाविद्यालय को पीजी का दर्जा मिलने पर आयोजकों को बधाई दी और पीजी कक्षा के छात्र गौरव का अपने कर कमलों से पंजीकरण करके दाखिला अभियान को अपना आशीर्वाद दिया।
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय दूबलधन के शैक्षिक व ढांचागत विकास में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। समाज सेवी प्रेमचंद गोयल को भी सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह ने कहा कि ये महाविद्यालय तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो गया है। आपका समर्पण इसी तरह जारी रहा तो इसे राष्ट्रीय स्तर का शिक्षण संस्थान बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने नशे से दूरी शिक्षा जरूरी का संदेश देते हुए परिवार व समाज को नशा मुक्त रखने का आह्वाहन किया।
नसीब सिंह कादयान ने कहा कि प्रोफेसर हुकुम सिंह व डॉक्टर रणजीत सिंह जैसी विभूतियों ने इसे अपने खून से सींचा है। हम सभी संस्थापक महानुभावों के शिक्षा दान के पुण्य कार्य को नमन करते हैं। राजसिंह कादयान संयुक्त निदेशक लोक संपर्क विभाग हरियाणा ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने बालू रेत के टिब्बों पर शिक्षा मंदिर बनाया है। उन्होंने प्रोफेसर हुकम सिंह, महाशय फतेह सिंह व प्रेमचंद गोयल को इसी इलाके के लिए शिक्षा के अवतार बताया। उन्होंने कहा कि वह उनकी बनाई गई संस्था में शिक्षा पाकर इस उच्च पद तक पहुंचे हैं।
इस समारोह में प्रोफेसर जगदेव सिंह, जगबीर अहलावत और डॉ. एसएन शर्मा सहित इलाके की अन्य हस्तियां आकर्षण का केंद्र रही। कॉलेज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ माजरा गांव की पंचायत व महिलाओं ने यूजीसी टापर करीना कादयान को सम्मानित किया। इस कॉलेज को विश्वविद्यालय स्तर का संस्थान बनाने तक जुटे रहने का सभी गणमान्य ने महानुभावों ने संकल्प लिया। इस समारोह में खाप व बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
