Haryana

झज्जर : तेरह साल के इंतजार के बाद दो नवंबर से शुरू होंगे हरियाणा राज्य ओलंपिक खेल

अनिल खत्री, उपाध्यक्ष, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएश

झज्जर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा में 2012 के बाद नवंबर 2025 में राज्य खेल यानि हरियाणा राज्य ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। 13 साल के लंबे अंतराल के बाद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रयासों से राज्य ओलंपिक खेलों की फिर से शुरुआत दो नवंबर को गुरूग्राम से होगी।

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने सोमवार को बताया कि गुरूग्राम के टीडीएलएससी एथलेटिक स्टेडियम से हरियाणा राज्य ओलंपिक गेम्स 2025 की शुरुआत होगी। दिन चलने वाले राज्य ओलंपिक खेलों में प्रदेशभर के 7358 एथलीट 24 खेलों में प्रतिभागिता करेंगे। इसके लिए 1465 खेल कर्मियों और 565 तकनीकी कर्मचारियों को लगाया जाएगा। अनिल खत्री ने कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद हरियाणा राज्य ओलंपिक खेलों की शुरुआत होना खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है। इन खेलों के जरिए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और तकनीकी दक्षता बढ़ाने और परखने का मौका मिलेगा। बेहतर अवसर मिलने से खिलाड़ी का हौसला बढ़ता है और वो अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर कर पाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने पदभार संभालते ही राज्य ओलंपिक खेल करवाने का संकल्प लिया था दो नवंबर को पूरा होने जा रहा है।

प्रतियोगिता के लिए छह दिन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 10 शहरों के 24 स्थानों, स्टेडियमों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। गुरूग्राम में ओपनिंग और सोनीपत या कुरूक्षेत्र में क्लोजिंग सैरेमनी होगी। फरीदाबाद में वेटलिफ्टिंग, फेंसिंग, आर्चरी और टेनिस के मुकाबले होंगे। गुरूग्राम में हैंडबाल, हाॅकी, एथलैटिक्स और टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। सोनीपत में नेटबाल, बास्केटबाल और कुश्ती करवाई जाएगी। पंचकुला में कबड्डी, जूडो, कराटे और बैडमिंटन की प्रतियोगिता होगी। कुरूक्षेत्र में योगा, साईकलिंग और वाॅलीवाल के मुकाबले होंगे।

झज्जर जिले के बहादुरगढ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में ट्राएथलाॅन, तैराकी और वाटरपोलो के मुकाबले आयोजित होंगे। रोहतक में बाॅक्सिंग, करनाल में फुटबाल, चंडीगढ़ में कायकिंग और कनोयिंग वहीं दिल्ली में शूटिंग और साईकलिंग के ट्रैक इवेंट करवाए जाएंगे। अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य ओलंपिक खेलों में देश के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नए खेल सितारे निकलेंगे, जिनपर देश को नाज होगा और खेल एवं खिलाड़ियों को फायदा होगा। हरियाणा सरकार की नौकरियों में भी राज्य ओलंपिक खेलों में हासिल किए गए पदक और प्रमाण पत्र का ग्रेडेशन करवा कर फायदा हासिल किया जा सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top