झज्जर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के कुलाना चौक में एक व्यक्ति की तेज गति ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। फुलाना के निकट गांव चांदपुर के निवासी यह व्यक्ति जिला अनु के एक राजकीय विद्यालय में पीटीआई के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा पीड़ित परिजनों को सौंप दिया। ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई आरंभ कर दी है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मनोज कुमार का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार जिला के गांव चांदपुर के रहने वाले 50 वर्षीय मनोज कुमार जिला नूह के गांव कांगरका के राजकीय उच्च विद्यालय में पीटीआई के रूप में कार्यरत थे। हर रोज की तरह शनिवार को भी वह घर से ड्यूटी के लिए स्कूल गए। ड्यूटी के बाद नूह से बस में सवार होकर अपने गांव के लिए निकल पड़े। वह कुलाना चौक पहुंचे और बस से उतरकर सड़क पार करने लगे तो एक तेज गति ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठे हो गए। पुलिस भी जानकारी मिलते ही पहुंच गई। पुलिस ने सूचना भेज कर गांव चांदपुर से अध्यापक मनोज कुमार के परिजनों को बुलाया। मामले की प्राथमिक जांच के बाद परिजनों से सहमति लेकर मृतक के शव को नागरिक अस्पताल झज्जर भेजा गया। जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मनोज कुमार का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मनोज कुमार दो बेटों और एक बेटी के पिता थे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
