Haryana

झज्जर : पूर्व सैनिकों ने भी मांगे आठवें वेतन आयोग के लाभ

संगठन की बैठक में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते सूबेदार मेजर धर्मवीर कादयान।

झज्जर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व सैनिकों ने सरकार से आठवें वेतन आयोग को सौंपे जाने वाले कार्यों में पूर्व सैनिकों के हितों का भी ध्यान रखने की मांग की है। साथ ही वन रैंक वन पेंशन योजना की विसंगतियों को दूर करने की मांग भी की गई है।

त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन ने सोमवार को हरियाली तीज का पर्व बहादुरगढ़ के आर्य नगर की गली नंबर-6 में स्थित संगठन कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए समस्त देश की खुशियों के लिए कामना व्यक्त की गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं और संगठन संबंधी विषयों पर भी विचार विमर्श किया। बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा गठित किए जाने वाले 8वें वेतन आयोग के कार्यों में पूर्व सैनिकों के हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

बैठक में शामिल पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन योजना में मौजूद विसंगतियों को भी दूर करने की मांग की। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सक्रिय राष्ट्रीय स्तर का संगठन ‘सबाका’ दिल्ली में जंतर मंतर पर लगातार धरना चलाकर इस मांग को उठा रहा है। रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री तक को इस संबंध में कई बार ज्ञापन भेजा चुका है लेकिन सरकार की उदासीनता निश्चय ही सराहना के योग्य नहीं है। संगठन की बैठक में सबाका की ओर से वन रैंक वन पेंशन संबंधी विसंगतियों के समाधान के लिए रिटायर्ड जजों की कमेटी बनाने की मांग की गई।

सूबेदार मेजर धर्मवीर कादयान ने सभी पूर्व सैनिकों से त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन को पूर्ण अनुशासन के साथ चलाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रधान श्रीनिवास छिकारा ने की। कप्तान राजेंद्र, सूबेदार विजयपाल दलाल, अजीत, देवेंद्र राणा, हवलदार भूपेंद्र, सुरेश, तारीफ सिंह, रण सिंह सांखोल, नायक रामवीर राठी, श्रीभगवान और नेवल सोमपाल व धनराज तहलान सहित बैठक में काफी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top