
झज्जर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन झज्जर में सोमवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईआरवी गाड़ियों के साथ भी पुलिस कर्मचारियों ने परेड की। परेड में शामिल पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहा कि ईआरवी गाड़ियां पुलिस विभाग की रीढ़ हैं। इन्हीं गाड़ियों की सहायता से पुलिस कर्मचारी जरूरतमंद नागरिकों को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध करवाते हैं।
जनरल परेड के दौरान पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने जनरल परेड में शामिल जवानों की तैयारियों, अनुशासन, और परेड की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। जायजा लेने के उपरांत पुलिस लाइन में एकत्र हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखेंगे और सभी अपने अपने एरिया के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सौहार्दपूर्ण तालमेल बनाकर रखेंगे। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त या अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों व नशीले पदार्थो के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह बनाए रखना जरूरी है।
इसके बाद डीसीपी मिश्रा ने इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) गाड़ियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इन वाहनों की कार्यप्रणाली, उपकरणों की स्थिति और उनकी तैनाती की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईआरवी गाड़ियाँ पुलिस विभाग की रीढ़ हैं, जो आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इसलिए इन गाड़ियों की नियमित जांच, रखरखाव और चालक दल की सतर्कता बेहद आवश्यक है। उन्होंने जवानों की कार्यशैली और फील्ड परफॉर्मेंस की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दोनों का संतुलन बनाए रखें। पुलिस बल का चेहरा जनता के बीच विश्वास का प्रतीक होना चाहिए, इसलिए हर पुलिसकर्मी को अपने व्यवहार, कार्यशैली और वर्दी के अनुशासन से इस छवि को सुदृढ़ करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
