
झज्जर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह शुक्रवार को अध्यापक दिवस के मौके पर गुरु की महिमा के गुणगान के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। उपस्थित अध्यापकों अतिथियों और वरिष्ठ विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अध्यापक विद्यार्थी को जीने की कला सिखाता है। वह शिक्षा और साहस के अलावा अनुशासन में रहने की सीख भी देता है।
पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित अध्यापक दिवस समारोह में उपस्थित अध्यापकों को नमन करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर रोज गुरु पूजनीय है। गुरु की महिमा को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। शिक्षक ही हमारे जीवन के सबसे अहम गुरु होते हैं, जो हमें भविष्य में सही रास्ता दिखाने, मार्गदर्शन करने व जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारे लिए भगवान से कम नहीं होते। शिक्षक की हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक तो ऐसे होते हैं जिनको हम पूरी जिंदगी नहीं भूल पाते। उन्होंने सभी शिक्षकों से भी कहा कि आज का युग तकनीक का युग है जहां ज्यादातर बच्चे मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। बच्चों को समझाएं कि वे मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करें। स्कूल में मोबाइल फोन न लाएं। बच्चे आमतौर पर अपने गुरु की बातों पर विश्वास करते हैं, इसलिए उन्हें बताएं कि अपना भविष्य उज्जवल करना है तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी, अन्यथा साथ के बच्चे आगे निकल जाएंगे। जो बच्चा पढ़ाई में कमजोर है उस पर अपना अतिरिक्त ध्यान दें और जो बच्चा पढ़ाई में आगे चल रहा है उसे प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य वक्ता डॉ. राजश्री सिंह का प्राचार्य पंकज वालिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
