
झज्जर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय यादव मैं गुरुवार को पूर्व विधायक राजेंद्र जून के कार्यालय में बहादुरगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया। इससे पूर्व यादव का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बहादुरगढ़ आने पर अभिनंदन किया गया।
बहादुरगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे। कांग्रेस विचारधारा और संगठन के दम पर जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ी रही है और आगे भी जनता के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में प्रदेश विकास, रोजगार व अन्य मामलों में नंबर वन प्रदेश था मगर भाजपा सरकार के पिछले 11 साल के शासन में हरियाणा अपराध व बेरोजगारी के मामले में देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ रहा है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है। जून ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिल चुके है जो कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर.घर पहुंचाने का काम करेंगे ।जिला प्रधान संजय यादव का राजेंद्र सिंह जून के कार्यालय में अभिनंदन किया गया। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने संजय यादव को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई। इस मौके पर इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेद प्रधान, पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पंडित राज पहलवान, पार्षद रजनीश मोनू व प्रदीप यादव आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
