Haryana

झज्जर : डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को राशन के बजाय थमा दिए पैसे

झज्जर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में कुछ राशन डिपो होल्डर जमकर हेरा फेरी कर रहे हैं । यहां गरीबों के हक पर डाका डालने वाला कोई और नहीं बल्कि स्वयं एक डिपो होल्डर निकला, जिसने सरकार द्वारा भेजे गए गेहूं को गरीब कार्ड धारकों में वितरित करने के बजाय उसे खुर्द-बुर्द करने की योजना बना डाली। आरोप है कि डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को गेहूं वितरित करने के बजाय उन्हें इसके बदले उनके हाथ में 15 रूपये किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और बदले में उनके हस्ताक्षर भी ले लिए। इस प्रकार की शिकायत एक दर्जन से भी ज्यादा कार्ड धारकों ने की है और डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग भी उठाई है।

मामला झज्जर के वार्ड नंबर-10 का है। वार्ड के राशन डिपो में राशन वितरण का कार्य बतौर डिपो होल्डर एक व्यक्ति ने पिछले काफी लंबे समय से संभाल रखा है। इस डिपो होल्डर पर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वार्ड नंबर-10 के लोगों ने की है। शिकायतकर्ताओ में महिलाएं भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता बिसन व अन्य का कहना है कि डिपो होल्डर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। इस बार उसने उन्हें गेहूं देने के बजाय 15 रूपये किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और उनके मशीन में अंगूठे लगवा लिए। मामले की सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद के पति कमली सैनी भी मौके पर पहुंचे। उनके सामने भी लोगों ने डिपो होल्डर पर इस प्रकार के आरोप लगाए। कमली सैनी का कहना था कि लंबे समय से उन्हें डिपो होल्डर की इस प्रकार की शिकायत मिल रही हैं। सभी लोग चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और आरोपी डिपो होल्डर के खिलाफ विभाग कार्यवाही करे।

उधर, इस मामले मेें खादय आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अजय राठी का कहना है कि सरकार द्वारा किसी भी डिपो पर कार्ड धारकों को गेहूं के बदले पैसे दिए जाने के आदेश नहीं हैं। सरकार के आदेश केवल और केवल गेहूं वितरित करने के हैं। यदि ऐसा हुआ है तो यह सरासर गलत है। मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही साबित होने पर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top