Haryana

झज्जर : डीसी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर लिया जल भराव का जायजा,दिए निर्देश

गांव बिरहड़ में ट्रैक्टर पर बैठकर जलनिकासी का जायजा लेने जाते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

झज्जर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने गुरुवार को गांव अकेहड़ी मदनपुर, लडायन, हिमायुपुर, बिरहड़ औऱ जमालपुर गांवो का दौरा कर बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम का जायजा लिया। झज्जर के एसडीएम अंकित कुमार चौकसे भी उनके साथ रहे।डीसी ने कहा कि उक्त गांवों में कृषि भूमि और रिहायशी इलाकों में जल भराव समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सम्बंधित विभागों द्वारा सजगता के साथ कार्य किया जा रहा हैं।

उपयुक्त पाटिल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें और किसी भी सूरत में पानी जमा नहीं हो, इसके लिए पंप सेट को दुरुस्त रखें। जिस भी क्षेत्र में पानी एकत्रित होता है, उस क्षेत्र में बिंदु अनुसार अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करें ताकि उस क्षेत्र की पानी निकासी की जा सके।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल सर्वप्रथम गांव अकेहड़ी मदनपुर पहुंचे, जहां ग्रामीणों के साथ फिरनी के साथ लगती कालोनी और कृषि भूमि का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग के अनुरूप पाइप लाइन दुरुस्त कराने के साथ ही एयर वाल पानी क्षमता के हिसाब से खोलने के निर्देश दिए। गांव बिरहड़ में सिंचाई विभाग के पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने गांव के तीर्थ तालाब का जायजा लिया और सरपंच बिरहड़ को बिजली कनेक्शन के साथ ही पंप सेट से पानी निकासी की व्यवस्था की बात कही।

गांव लडायन, जमालपुर और हिमायुपुर में जलनिकासी का जायजा लेते हुए डीसी ने कहा कि बरसाती पानी निकासी के लिए अधिकारी विशेष कार्य योजना तैयार करें, ताकि बरसाती पानी की सुगमता के साथ निकासी संभव हो सके। उन्होंने गांव भूरावास में जल निकासी के लिए बिजली मोटरों की व्यवस्था के निर्देश दिए।

गुरुवार को डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल अधिकारियों के साथ जलनिकासी की स्थिति का जायजा लेने के लिए फील्ड में रहे। गांव बिरहड़ में आबादी क्षेत्र में पानी निकासी का जायजा ले रहे थे, तो एकाएक किसानो ने खेतों में मौका निरीक्षण का अनुरोध किया। खेतों का रास्ता कच्चा और कीचड़ भरा होने के कारण खेतों में पहुँचना कठिन था मगर डीसी पाटिल ट्रैक्टर पर सवार हुए और खेतों के साथ -साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के पंप हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंप हाउस में मोटरों का संचालन निर्बाध रूप से हो। उन्होंने पंचायतीराज अधिकारियों को खेत खलिहान योजना के अंतर्गत रास्ते को पक्का करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार जनावा, एक्सईएन प्रतिभा मुदगिल, एक्सईएन खिवलेश भारद्वाज, एक्सईएन रामनिवास, बीडीपीओ राजाराम, नायब तहसीलदार कीर्ति सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top