
झज्जर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ की ईको क्लब द्वारा मंगलवार को काठ मंडी में पौधे लगाकर 15 दिवसीय तरु तरंग अभियान 2025 शुरुआत की गई। अभियान का उद्देश्य हरियाली बढ़ाना ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करना है।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं ने चीकू, जामुन, अमरूद, अनार व आम इत्यादि फलदार पौधे लगाए। इस मौके पर मौजूद छात्रों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रबंध समिति के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना केवल आज की आवश्यकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल उपहार है। हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस धरती को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने में योगदान देना चाहिए।डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इनकी नियमित देखभाल और संरक्षण के लिए एक विस्तृत योजना भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अन्नू शर्मा, वाईआरसी प्रभारी सुनीता रानी, अजय व अनीता स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ईको क्लब, एनएसएस और वाईआरसी द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
