Haryana

झज्जर : पलक झपकते ही दुकान से लाखों के जेवर उड़ा ले गए बंटी-बबली

झज्जर में आभूषणों की दुकान में  चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। इस फोटो में चोर और उसके साथ आई महिला साफ दिखाई दे रहे हैं।

झज्जर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में आभूषणों की एक दुकान में एक महिला के साथ घुसा चोर पलक झपकते ही लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर गया। चोर महिला के साथ चांदी के जेवरात देखने के बहाने दुकान में आया था और उसने दुकानदार द्वारा दिखाए गए चांदी के जेवरात भी देखने शुरू कर दिए थे, लेकिन इसी दौरान दुकान का एक सामान निकालने के लिए दुकानदार छत की ओर देखने लगा। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर ने वहीं रखा एक सोने के जेवरात का डिब्बा उठाया और महिला को थमा दिया। वे लोग तुरंत दुकान से बाहर निकल गए और ई-रिक्शा में बैठकर से फरार हो गए।

अपने यहां चोरी की इस घटना का पता दुकानदार को साेमवार की रात के समय अपना सामान संभालते हुए लगा। लेकिन तब तक घटना को तीन घंटे से ज्यादा का समय हो गया था। चोरी की यह घटना यहां पुलिस स्टेशन के कुछ ही दूरी पर स्थित राधेश्याम ज्वैलर्स की दुकान में हुई है। हैरत की बात तो यह है कि चोरी की घटना जिस दुकान में घटित हुई है उसके थोड़ी ही दूरी पर सिटी व सदर पुलिस स्टेशन मौजूद हैं। लेकिन फिर भी यह चोर दुकानदार को गच्चा देकर सोने के जेवरात चोरी करने में सफल हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना पूरी तरह से कैद हो गई है। इसमें चोर बहाने से सोने के जेवरात का डिब्बा उठाकर महिला को थमाते हुए भी दिखाई दे रहा है।

दुकानदार राधेश्याम का कहना है कि चोरी हुए डब्बे में 15 से बीस लाख रूपये मूल्य के सोने के आभूषण थे। उनका यह भी कहना है कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। जब चोरी की इस घटना के बारे में पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। यहां यह भी बताना मुनासिब होगा कि जिला पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने बीते दिनों जिलाभर के ज्वलैर्स की एक बैठक बुलाकर उनसे चोरी की वारदातों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने को कहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top