
झज्जर, 28 जून (Udaipur Kiran) । यहां कोसली रोड पर गांव खाजपुर के निकट तेज गति कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक नर्सिंग विद्यार्थी की मौत हो गई। वह बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी है। हेमंत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
रेवाड़ी जिले के गांव लूला अहीर का रहने वाला 22 वर्षीय हेमंत यादव झज्जर जिले के छुछकवास स्थित बीडीएम नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का छात्र था। बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के बाद फिलहाल उसकी इंटर्नशिप चल रही थी। शनिवार सुबह वह अपने गांव से मोटर साइकिल पर सवार होकर झज्जर जिला के गांव छुछकवास स्थित अपने कॉलेज के लिए चला। उसका दोस्त कुणाल भी दूसरी मोटर साइकिल पर उसके साथ-साथ चल रहा था। वे झज्जर जिला के गांव खाजपुर के निकट पहुंचे तो सामने से आई एक तेज गति कार की हेमंत की बाइक को टक्कर लगी। जिससे हेमंत सड़क पर गिर गया उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई।
काफी मात्रा में रक्त बह गया। साथ साथ चल रहा कुणाल तुरंत रुका और हेमंत को संभालने का प्रयास किया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुणाल ने तुरंत फोन करके पुलिस की मदद मांगी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल हेमंत यादव को शीघ्र नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने जांच करके हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक हेमंत के परिजनों से बातचीत की और उसके दोस्त कुणाल के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी। पोस्टमार्टम करवा कर हेमंत का शव पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया। अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र हेमंत बाइक पर सवार होकर हर रोज कॉलेज जाता आता था।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
