Haryana

झज्जर:बाइक सवार युवक की हादसे में मौत

नागरिक अस्पताल झज्जर मैं यहां हुआ युवक के शव का पोस्टमार्टम।

झज्जर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में बाईपास रोड पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक झज्जर शहर का रहने वाला था और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मातनहेल में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम करता था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

झज्जर के बेरी गेट क्षेत्र निवासी लगभग 32 वर्षीय हरीश गांव मातनहेल के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी कर घर अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर लौट रहा था। वह झज्जर शहर के बाहर बाइपास रोड पहुंचा तो सड़क हादसे में उसकी मृत्यु हो गई। उसको किसी राहगीर ने बाइक सहित सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए देखा तो पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस के जांच अधिकारी अजय कुमार घटनास्थल पहुंचे। मृतक के कपड़ों में मिले दस्तावेजों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेजी। परिवार के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंच गए। हरीश के पड़ोसी और कई अन्य जानकार भी घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। पुलिस ने परिजनों से मृतक की पहचान करवाई और आवश्यक कानूनी कागजी कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भिजवाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद हरीश का शव परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हरीश की मोटर साइकिल को वहां किस वाहन की टक्कर लगी और वह किस तरफ से आया था। मामले के जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया की हरीश के पिता सतीश कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top