Haryana

झज्जर : छह माह में साइबर क्राइम के 131 मामले दर्ज, 93 गिरफ्तार

डॉ. राजश्री सिंह, पुलिस आयुक्त झज्जर

झज्जर, 29 जून (Udaipur Kiran) । बीते 6 माह में जिले में साइबर क्राइम की अनेक घटनाएं हुई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर 131 मुकदमे दर्ज किए और साइबर अपराध के आरोपों में 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने रविवार को दी।

पुलिस आयुक्त राजश्री ने कहा कि ऑनलाइन ठगी आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे व्यक्तिगत और वित्तीय सुरक्षा को खतरा है। ठग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं, लेकिन सतर्कता और सावधानी बरतकर इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता, जागरूकता और उचित सुरक्षा उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके लिए हमें अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा। कम समय में ज्यादा पैसे कमाने जैसे प्रलोभन के लालच में नहीं आना चाहिए। बिना पूरी जानकारी के किसी के पास भी पैसे न भेजें, यह साइबर ठगों की चाल हो सकती है।उन्होंने बताया कि बीते छह माह के दौरान थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने अलग-अलग तरीके से साइबर फ्रॉड होने की शिकायत पर 131 मुकदमे दर्ज करके 93 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं। अधिकतर आरोपी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, मेवात व पलवल से पकड़े गए। इन पकड़े गए आरोपियों से और समय रहते पुलिस को सूचित करने पर पैसों को खातों में होल्ड करवाकर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की रिकवरी की गई है। उन्होंने कहा प्राय: देखने में आया है की लोग कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच और घर बैठे पैसे कमाने के बदले में टास्क पूरा करने जैसी साइबर ठगों की चाल में फंस कर अपने जीवन भर की कमाई को दाव पर लगा देते हैं। जब तक उन्हें समझ आता है तब तक उनके साथ लाखों रुपये की साइबर ठगी हो चुकी होती है।

पुलिस आयुक्त ने जनता को सलाह दी कि अपने बैंक खातों से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को न दें, आपके पास किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नंबर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोडा भी शक हो तो उसको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top