
झज्जर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बेरी में एक महिला की उसके बेटे ने ही नशे की हालत में जान ले डाली थी। आरोपी घटना के बाद से फरार था और पुलिस ने करीब 15 दिनों बाद शनिवार को उसे काबू किया है। घटना इसी माह की 12 सितंबर की है। पुलिस के अनुसार मृतका कृष्णा यहां बेरी के बूढा महादेव मंदिर के पास अपने छोटे बेटे कर्मबीर के साथ रहती थी। कर्मबीर नशे का आदी था ओर आए दिन घर में उसकी नशे की लत की वजह से झगड़ा भी रहता था। मृतका का बड़ा बेटा धर्मपाल पैरामिलट्री फोर्स में नौकरी करता है।बेरी पुलिस चौकी में सूचना प्राप्त हुई थी कि बूढा महादेव मंदिर के पास एक महिला की हत्या की गई है। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद जगबीर नामक व्यक्ति ने बताया मृतका के लड़के का उन्हें फोन आया था कि उसके भाई का फोन नहीं मिल रहा इसलिए घर जाकर मेरी मां से बात करवा दो। लेकिन जब वह यहां घर पहुंचा तो देखा कि कृष्णा देवी घर के अंदर फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना उसके बेटे को दी गई जो की पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी करता है और दूसरा लड़का आरोपी कर्मवीर उसके साथ रहता था जो मौके से फरार था। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मौका घटनास्थल का मुआयना किया गया फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबुत इकट्ठे किए। इस दौरान प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी तेजधार हथियार से गले पर वार करके की गई है। इसके बाद मृतका के लड़के धर्मपाल निवासी बेरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मेरी माता की हत्या मेरे छोटे भाई ने ही की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चौकी की पुलिस टीम ने आरोपी कर्मवीर निवासी बेरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
