



झाबुआ, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । : मध्य प्रदेश के आदिवासी प्रधान झाबुआ जिला मुख्यालय पर बुधवार का दिन महिलाओं के नाम रहा। इस दिन महिलाओं की प्रभावशाली उपलब्धि तब रेखांकित हुई जब बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई महिलाओं द्वारा स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में बुधवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान का प्रभावशाली आगाज करते हुए एक बड़ी रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय पर महिलाओं द्वारा निकाली गई यह एक ऐतिहासिक रैली थी, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आई महिलाओं ने भी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होकर और तिरंगा यात्रा में भागीदारी करते हुए स्वच्छता के साथ स्वाधीनता दिवस महोत्सव के महत्व को रेखांकित किया, और इसके साथ ही आयोजित रैली में मौजूद महिलाएं तब अत्यंत उत्साहित हुई जब केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया एवं जिला कलेक्टर नेहा मीना रैली में शामिल हो गईं।
इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा एक विशाल एवं ऐतिहासिक तिरंगा महारैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया और जिला कलेक्टर नेहा मीना सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाएं, ब्रह्माकुमारीज की दीदियाँ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूहों तथा विद्यालयों की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से आई महिलाओं द्वारा सक्रिय रूप से भागीदारी की गई। रैली के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती रीतिका पाटीदार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस तरह विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं जिला कलेक्टर नेहा मीना की गरिमामयी उपस्थिति रही, और उनके नेतृत्व में यह आयोजन न केवल राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बनता हुआ नजर आया, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भी प्रभावशाली संदेश देने में सफल रहा।
रैली की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय से हुई, जहाँ से बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर उत्साहपूर्वक आगे बढ़ी। रैली में पीएम श्री कन्या विद्यालय की छात्राएं जल सेना, थल सेना एवं वायु सेना के शौर्य को प्रदर्शित कर रही थी, साथ ही स्कूली बालिकाओं द्वारा भारतीय इतिहास में दर्ज वीरांगनाओं लोकमाता अहिल्या बाई, रानी लक्ष्मी बाई का वेश धारण करते हुए रैली में शामिल हुई। रैली में पीएम श्री कन्या विद्यालय की छात्राओं का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहा। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुए ऐतिहासिक महत्व के राजवाड़ा चौक पर आकर संपन्न हुई।
उक्त रैली राजवाड़ा चौक पर आयोजित सभा में परिवर्तित हो गई, जहां कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता बनाए रखने, जल संरक्षण करने और अपने घर-परिवार में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें अपनी ज़िम्मेदारियों की याद भी दिलाता है। स्वच्छता और देशभक्ति एक दूसरे के पूरक हैं, और जब तक हमारा समाज और गांव स्वच्छ नहीं होंगे, तब तक हम सच्चे अर्थों में स्वतंत्र नहीं हो सकते। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को “स्वच्छ सुजल गांव” की शपथ भी दिलाई, जिसमें स्वच्छता बनाए रखने, जल संरक्षण करने और अपने घर-परिवार में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।
कलेक्टर नेहा मीना ने इस मौके पर प्रसन्नता की अभिव्यक्ति करते हुए होकर सभी महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा रैली में सहभागिता को अद्भुत बताया। कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि स्वच्छता, जनभागीदारी और राष्ट्रीय गौरव जैसे विषयों को एक साथ जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मीना ने कहा कि आज आयोजित यह रैली आने वाले वर्षों में एक प्रेरणास्रोत के रूप में याद रखी जाएगी।
रैली में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में तिरंगा हाथ में लिए हुए पूरे मार्ग को राष्ट्रभक्ति के रंगों से भर दिया। यह दृश्य न केवल आकर्षक था, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रतीक भी बनता हुआ दिखाई दिया। रैली में महिलाएं बड़ी संख्या में तिरंगे के रंगों को प्रदर्शित करती वेशभूषा में स्वाधीनता महोत्सव के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
