Madhya Pradesh

झाबुआ: स्वदेशी मेला स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन एवं वोकल फॉर लोकल को सशक्त बनाने का माध्यम

स्वदेशी मेला
स्वदेशी मेला में मंत्री

झाबुआ: मध्य प्रदेश, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा स्थानीय दिलिप क्लब में आयोजित दो दिवसीय “स्वदेशी मेला एवं दीपोत्सव” कार्यक्रम का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया। आयोजित स्वदेशी मेला एवं दीपोत्सव में स्थानीय स्व-सहायता समूहों तथा ग्रामीण कारीगरों द्वारा निर्मित विविध आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सी. एस. सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भास्कर गाचले, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी आर. एस. बघेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने मेले में लगाए गए स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का अवलोकन किया एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की सराहना करते हुए स्वयं भी खरीदारी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप खरीदे गए उत्पादों का स्वयं ऑनलाइन भुगतान कर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर निर्मित स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देना और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सशक्त बनाना है। उन्होंने जनसामान्य से आग्रह किया कि वे परिवार सहित इस मेले में सहभागिता कर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

आयोजित स्वदेशी मेला में स्थानीय स्व-सहायता समूहों तथा ग्रामीण कारीगरों द्वारा निर्मित विविध आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इनमें प्रमुख रूप से गलसन माला, बांस से निर्मित सामग्री, खाद्य पदार्थ (मिठाई, नमकीन, चिप्स, सेव, टमाटर केचप, खारी, मिट्टी के घोड़े, दीपक, कुलड़ी, गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाएं, टेराकोटा मूर्तियाँ, पिथौरा पेंटिंग, रंगोली कलर, मोरपंख, तोरण, गुड़िया, विविध आकृतियों के दीपक, लाईटिंग सामग्री, सजावट के विविध उत्पाद, जैविक सामग्री तथा दालें शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top