Madhya Pradesh

झाबुआ: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झाबुआ, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के बामनिया चौकी क्षेत्र में पेटलावद बामनिया रास्ते पर चापल्दा घांटी पर बुधवार को हुई दो बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी पेटलावद बामनिया रास्ते में पड़ने वाली चापल्दा घांटी पर बुधवार को तेज गति से गुजर रही दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस भयावह दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों घायल बाइक सवारों को राहगिरों द्वारा एंबुलेंस की मदद से समीप के पेटलावद सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से एक घायल की अति गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रतलाम रेफर कर दिया गया, किंतु रतलाम ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल हुए दूसरे बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया है , जहां वह चिकित्सा में है। चौकी प्रभारी , बामनिया संजय बघेल के अनुसार मृतक की पहचान शिवम् पुत्र राजू मुणिया, निवासी ग्राम चांपानेर के रूप में हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top