Madhya Pradesh

झाबुआः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण

झाबुआः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण

– मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 12 सितम्बर को प्रस्तावित

झाबुआ, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचकर आगामी 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में पेटलावद स्थित सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय के विशाल मैदान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

मंत्री निर्मला भूरिया ने मैदान की कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, आमजन के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, हेलीपेड तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से एवं व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जाएँ, जिससे बड़ी संख्या में आने वाले लाभार्थियों एवं अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में पहल है, इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।

निर्मला भूरिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पारस्परिक समन्वय बनाकर कार्य करने और कार्यक्रम की तैयारियों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से हेलीपेड की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व यातायात की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सीएस सोलंकी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तनुश्री मीणा, महिला एवं बाल विकास सहित राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top