


झाबुआ, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । धरती आबा जनजातीय महानायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक नवम्बर से ‘‘जनजातीय गौरव पखवाड़ा’’ के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 15 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। इसी के तहत रविवार शाम महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कलेक्टर नेहा मीना की उपस्थिति में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रदेश की गौरवशाली जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर एवं जनजातीय महानायकों बिरसा मुण्डा, टंट्या मामा, शंकरशाह-रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती, शहीद भीमा नायक, माता शबरी आदि के जीवन चरित्र से नागरिकों को अवगत कराएगा तथा समाज में जनजातीय गौरव और प्रेरणा की भावना का प्रसार करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा