


झाबुआ, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की थान्दला पुलिस द्वारा बीती रात उज्जैन अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर थांदला के समीपस्थ रास्ते पर एक कुरियर वाहन में संदिग्ध रूप से बड़ी मात्रा में गुजरात राज्य ले जाया जा रहा सोना, चांदी और नकदी बरामद किया गया है। उक्त माल उत्तर प्रदेश के झांसी से गुजरात के राजकोट की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा वाहन सहित सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है, जबकि वाहन में सवार व्यक्तियों को पुलिस निगरानी में रखा गया है। पुलिस जानकारी अनुसार आयकर एवं जीएसटी विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है, और उनके द्वारा आरंभिक जांच के बाद आगे समुचित कार्रवाई की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव एवं थाना प्रभारी अशोक कनेश ने मंगलवार शाम हिंदुस्थान समाचार को कहा कि बरामद माल पुलिस कस्टडी में रखा गया है, और इन्कम टैक्स एवं जीएसटी अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई है। उनके द्वारा जांच पड़ताल के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बरामद माल करीब दो करोड से भी अधिक का बताया गया है। एसडीओपी थांदला ने कहा कि नकदी रुपए दस लाख से अधिक होने पर नियमानुसार आयकर विभाग को सूचना देनी होती है, इसलिए आयकर अधिकारी को जानकारी दी गई है, जबकि बड़ी मात्रा में बरामद सोना चांदी के विषय में जीएसटी विभागीय अधिकारी को सूचना दी गई है। उनके द्वारा जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला के अनुसार पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कोरियर वाहन में संदिग्ध रूप से अवैध सामग्री का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थांदला अशोक कनेश और पुलिस टीम निर्दिष्ट स्थान पर पहुंची, और त्वरित कार्रवाई करते हुए थांदला–पेटलावद मार्ग पर वाहन की घेराबंदी की और उसे जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान वाहन में भारी मात्रा में चालाकी से छुपा कर रखा गया नकद राशि, चाँदी के आभूषण तथा सोना पाया गया, जिसे बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार वाहन के दरवाजों में नकदी को छुपाने के लिए विशेष स्थान बनाए गए थे, जहां नकदी को बड़ी चालाकी से छुपा कर रखा गया था, जबकि सोना, चांदी के जेवरात और पाट वाहन के पीछे के भाग में रबर के आवरण में छिपा पाया गया। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों से जब इस नकदी और माल के बारे में पूछताछ की गई, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, ऐसे में पुलिस द्वारा वाहन सहित सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया।आरोपियों के खिलाफ विधिसंगत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस जानकारी अनुसार बरामद सामग्री इस तरह है कुल ₹78,99,500 नकद, 74.15 किलोग्राम चाँदी तथा 350 ग्राम सोना (बॉक्स सहित) इसके साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
