
झाबुआ, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार सुबह कलेक्टर की सरकारी गाड़ी को एक बेकाबू डंपर ने जाेरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कलेक्टर नेहा मीणा गाड़ी में मौजूद थीं, गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर नेहा मीणा साेमवार सुबह अपने आवास से दफ्तर जा रहीं थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर आया और कलेक्टर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और उस पर लगे पोल से टकरा गई। हादसे के वक्त अफरा-तफरी मच गई। टक्कर से वाहन को नुकसान पहुंचा और साइड ग्लास टूट गए। गनीमत रही कि कलेक्टर नेहा मीणा को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना को अंजाम देने के बाद माैके पर भीड़ जमा हाे गई। भीड़ काे देखकर आरोपी डंपर चालक माैका देखकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में कर डंपर को कब्जे में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक ने गति और सावधानी संबंधी नियमों का पालन नहीं किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
