
झाबुआ, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । झाबुआ शहर सहित सम्पूर्ण मालवा अंचल को धर्म लाभ प्रदान करते हुए धर्म आराधना को उच्च शिखर पर पहुंचाएं। ऐसा आशिर्वचन आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्सेन सुरीश्वरजी महाराज साहेब द्वारा अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद सहित धर्मालु जनों के लिए कहा। जैन श्वेताम्बर श्री संघ के, 23 सदस्यों का एक दल जैनाचार्य के मंगल प्रवेश के समय मुंबई पहुंचा था, जहां महाराजश्री के दर्शन उपरांत आशिर्वाद प्राप्त करने पहुंचे अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए जैनाचार्य ने उक्त आशिर्वचन कहे।।
गौरतलब है कि जैनाचार्य का चातुर्मास इस वर्ष मायानगरी मुंबई में संपन्न होगा। चातुर्मास के पूर्व जैनाचार्य का महाराष्ट्र के मुंबई में मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर श्री संघ, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के, 23, सद्स्यों का एक दल इस मौके पर मुंबई पहुंचा था।
जैनाचार्य के मंगल प्रवेश के बाद मुंबई से लौटे अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने मंगलवार को कहा कि बृहत्तपागच्छाधिपति, आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्सेन सुरीश्वरजी महाराज साहेब का इस वर्ष का चातुर्मास महाराष्ट्र की माया नगरी में होगा, और चातुर्मास के पूर्व महाराजश्री के मंगल प्रवेश के इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर श्री संघ के, 23, सद्स्यों के दल ने आचार्यजी, मुनि मण्डल एवं साध्वी मंडल के दर्शन वंदना कर आशीर्वाद की कामना की थी। इस अवसर पर भगवंत श्रीमद विजय नित्सेन सुरीश्वरजी महाराज ने अपने आशिरवचन में कहा कि भगवान् महावीर स्वामी के उपदेशों का पालन करते हुए आप स्वयं धर्म आराधना करें, और झाबुआ शहर सहित सम्पूर्ण मालवा अंचल को धर्म लाभ प्रदान करते हुए धर्म आराधना को उच्च शिखर पर पहुंचाने का सद्प्रयास करते रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
