
प्रयागराज, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले में स्थित फूलपुर थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को फर्जी चोरी का खुलासा करते हुए शिकायत करने वाली महिला एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने शिकायत करने वाली महिला की निशानदेही पर जेवरात बरामद किया। इस मामले में पुलिस टीम ने फर्जी सूचना देने के मामले में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए शिकायतकर्ता व उसके प्रेमी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के वीरकाजी गांव निवासी आफरीन फातमा पत्नी मो.शाहिद ने 22 सितम्बर को सूचना दिया कि 21 सितम्बर की रात उसके घर में दो अज्ञात चोर घुसे और उसके लाखों के जेवरात और 6 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि वीरकाजी गांव की जिस महिला ने चोरी की सूचना दी थी, वह और उसका प्रेमी शहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम निवासी उसमापुर वलीपुर थाना उतरांव ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जांच तेज कर दिया और महिला के प्रेमी तक पहुंची तो पूरा राज खुल गया। पुलिस टीम ने चोरी हुए गहने भी बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि उसका प्रेमी पति के न रहने पर उसके घर चुपके से मिलने आता था। दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई थी कि चोरी का मुकदमा दर्ज करा देंगे और जेवरात को गलाकर उसका पैसा ले लिया जाएगा। इसके बाद कुछ समय बीतने के बाद, यहां से भागकर दूसरी शादी कर लेंगे।
पुलिस टीम ने वादनी की निशानदेही पर एक जोड़ी पायल, 3 नाक की कील, 2 लाकेट, एक कान की बाली, एक चेन, एक मांगटीका, एक जोड़ी हाथफूल, एक नथिया फंसाने वाला झालर, बरामद किया। उक्त बरामदगी और अभियुक्त व वादिनी के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-248(ख)/61(2)(ख) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी व धारा-309(4) भा.न्या.सं. का लोप कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
