CRIME

अधिवक्ता के घर से लाखाें के जेवरात व नकदी चाेरी

औरैया, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कुदरकोट क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने एक अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेट ले गए।

कुदरकोट थानाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने साेमवार काे बताया कि नगला गुणवान गांव निवासी दशरथ सिंह एडवोकेट है। अधिवक्ता ने पूछताछ में

बताया कि बीती रात भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के बाद वह खेतों में धान की फसल में पानी लगाने चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी और पुत्रवधू छत पर सो रही थीं। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हाे गए और कमरों में रखे बक्सों व अलमारी से जेवरात सहित करीब 25 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।

चाेरी की जानकारी रात करीब डेढ़ बजे पुत्रवधू ज्योति काे उस वक्त हुई जब उसने कमरे का दरवाजा खुला देखा। जब वह अंदर पहुंची ताे सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद पत्नी काे जगाकर देखा गया ताे दोनों कमरों में चोरी हो चुकी थी। चाेरी की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top