West Bengal

तमलुक के जेवरात दुकान में डकैती मामले में दासपुर से ज्वेलरी शॉप मालिक गिरफ्तार

तमलुक में डकैती-दासपुर-गिरफ्तारी
तमलुक-डकैती-दासपुर गिरफ्तारी
तमलुक-डकैती-दासपुर-गिरफ्तारी

पूर्व मेदिनीपुर , 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) :

पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में हुई चर्चित सोना दुकान डकैती कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक और आरोपित, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर निवासी जयंती ज्वेलर्स के मालिक देबाशीष सामंत को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने सभी आरोपितों को तमलुक अदालत में पेश किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, २२ सितंबर को तमलुक के मिलननगर इलाके की एक सोना दुकान में लगभग ५० लाख रुपये मूल्य के नकद और सोने की डकैती हुई थी। इस मामले में पहले ही तीन आरोपितो को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि चोरी किया गया सोना दासपुर के व्यापारी देबाशीष सामंत ने खरीदा था।

तमलुक थाने की पुलिस ने लगातार निगरानी और तकनीकी सर्वेक्षण के माध्यम से इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। बताया गया है कि तीनों मुख्य आरोपीत— पांश्कुड़ा थाना क्षेत्र के कृष्णनगर गांव के बाप्पादित्य बाग, उसके पड़ोसी दिलीप माइति, और पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर निवासी श्रीकांत माजी — पुलिस ने इन तीनों को लगभग १७२ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ट्रैक किया था।

जांच में यह भी पता चला कि डकैती के बाद आरोपित शहीद मातंगिनी ब्लॉक के खारुई होते हुए रूपनारायण नदी के किनारे से होते हुए कोलाघाट पार कर दासपुर पहुंचे थे। उनके सहयोग से पुलिस ने यह पूरा गिरोह उजागर किया।

तमलुक पुलिस ने बताया कि आरोपित देबाशीष सामंत ने चोरी के सोने की खरीद-फरोख्त में भूमिका निभाई थी। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियाँ दी हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अब तक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और पुलिस का दावा है कि जल्द ही शेष फरार आरोपितो को भी पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार तीनों मुख्य आरोपीत वर्तमान में छह दिन की पुलिस हिरासत में हैं।

तमलुक थाना प्रभारी ने बताया कि “पुलिस ने लंबी दूरी की निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से इस जटिल मामले को सुलझाने में सफलता पाई है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।”

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top