CRIME

कुएं में कूदी महिला को बचाने के चक्कर में जेठ की भी गई जान

बातचीत करती पुलिस

कानपुर देहात, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव में मंगलवार को कुएं में जहरीली गैस की मौजूदगी के कारण जेठ और बहू की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलपुर थानाक्षेत्र के बलवंतपुर में आज सुबह पिंटू की 35 वर्षीय पत्नी घर के पास स्थित कुएं में गिर गई और वह उसमें बेहोश हो गई। वहीं भाई की पत्नी को बचाने के लिए उसका 50 वर्षीय जेठ नरेन्द्र कुएं में उतर गया। कुएं में जहरीली गैस की चपेट में वह भी बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों को कुएं से बाहर निकाला और एंबुलेंस से हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक डॉ. तहजीब फातिमा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शवों को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीणों के अनुसार घरेलू विवाद के कारण महिला ने कुएं में खुद छलांग लगाई थी। उसे बचाने के प्रयास में जेठ की भी जान चली गई।

(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी

Most Popular

To Top