Haryana

नूंह में जेठ व देवर ने महिला पर डीजल डालकर लगाई आग

-पीडि़ता का बयान लेने पहुंची पुलिस के सामने भी आरोपियों ने किया हमला

नूंह, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां जमीन के एक विवाद में एक महिला के जेठ व देवर ने उस पर डीजल डालकर आग लगा दी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें आग लगने के बाद महिला खुद को बचाने के लिए घर के भीतर इधर-उधर भागती भी नजर आ रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह घटना नूंह के खंड पुन्हाना के गांव लहरवाड़ी की सोमवार रात की है।

इस घटना में बुधवार को पुन्हाना पुलिस पीडि़ता का पक्ष लेने के लिए अस्पताल पहुंची। जब महिला को आग लगाने को लेकर पुलिस बयान दर्ज कर रही थी, उस समय भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए, जिन्हें पुन्हाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। महिला को गंभीर हालत में देखते हुए अलवर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से भी उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। तीन बच्चों की मां पीडि़त महिला मुबीना की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुबीना के पति अली शेर के मुताबिक उसका अपने भाइयों के साथ ही जमीन का विवाद काफी समय से चला आ रहा है। पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। उसके भाई उससे रंजिश रख रहे थे। सोमवार की रात को उसके भाइयों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। उसकी पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी। उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं। वहीं, पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पीडि़त महिला के बयान लेने के लिए वे जयपुर अस्पताल जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस केस में इकबाल, समीना, मन्ना शहजाद, सकील समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top