Sports

जेमिमा रॉड्रिग्स डब्ल्यूबीबीएल 2025 सीजन के शेष मैचों से बाहर

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रॉड्रिग्स फैंस को ऑटोग्राफ देती हुईं

नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रॉड्रिग्स अब महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगी। उनकी फ्रेंचाइज़ी ब्रिस्बेन हीट ने उन्हें भारत में रहने की अनुमति दे दी है। रॉड्रिग्स टीम के होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के बाद पहले से तय व्यक्तिगत कारणों के चलते भारत लौटी थीं।

रॉड्रिग्स अब अपनी करीबी दोस्त और टीममेट स्मृति मंधाना के परिवार के कठिन समय में उनके साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटेंगी। इस सीज़न में अपने छोटे से कार्यकाल में 25 वर्षीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने तीन मैच खेले, जिनमें उन्होंने 12.33 की औसत और 102.77 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 37 रन बनाए। उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और उसके प्रशंसकों के प्रति आभार जताया है, वहीं क्लब ने भी इस समय में उनके और मंधाना के परिवार के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टेरी स्वेनसन ने कहा,“जेमी के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह आगे डब्ल्यूबीबीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, लेकिन हम उनके भारत में रहने के अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हैं। हीट क्लब उनकी और स्मृति मंधाना के परिवार की भलाई की कामना करता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि जेमिमा टीम के संपर्क में बनी हुई हैं और उन्होंने खिलाड़ियों को शेष मैचों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।

हीट ने इस साल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ड्राफ्ट में रॉड्रिग्स को अपनी नंबर-1 पिक के रूप में चुना था, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ब्रिस्बेन हीट अब तक अपने सभी छह मैच हार चुकी है। टीम के चार लीग मैच बाकी हैं और वह अपना अगला मुकाबला 28 नवंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे