Bihar

10 हजार रुपये की पहली किस्त खाते में नहीं मिलने पर जीविका समूह ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रखंड कार्यालय में विशेष प्रदर्शन में शामिल महिला

नालंदा, बिहारशरीफ 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को सोराडीह पंचायत के चिरैया पर गांव की दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

महिलाओं का आरोप है कि महिला रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा दी जा रही 10 हजार रुपये की पहली किस्त अब तक उनके खातों में नहीं आई है।महिलाओं ने बताया कि बिहार सरकार की इस योजना के तहत हर घर की एक महिला सदस्य को 10 हजार रुपये दिए जाने हैं, बशर्ते वह जीविका समूह से जुड़ी हो। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि अन्य पंचायतों में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को यह राशि मिल चुकी है, लेकिन सोराडीह पंचायत की पात्र महिलाओं को अब तक लाभ नहीं मिला है। इसके कारण वे आर्थिक रूप से परेशान हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने जल्द राशि उपलब्ध कराने और योजना में पारदर्शिता लाने की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगी। प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा और योजना के लाभ से वंचित नहीं करने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top