
कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारसोई प्रखंड में गठित सागर जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, अबादपुर द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने स्वागत गान की प्रस्तुति की और मंचासिन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया।
आम सभा में समिति के अध्यक्ष नुरसत जहां और एंकर ने समिति के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में समिति द्वारा 1 करोड़ 38 लाख रुपये का लेन-देन किया गया है। समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशासकीय खर्च के रूप में 68 लाख 76 हजार रुपये किया गया है।
जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अब आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त हुई हैं। समूह से मिले ऋण और सहायता से स्वरोजगार के विभिन्न आयाम को अपनाते हुए खुद तो मुनाफा कमा ही रही हैं, संगठन को भी लाभान्वित कर रही हैं।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी दीदिया ग्राम संगठन के बैठक में ही आवेदन करें। इस योजना का लाभ सभी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को मिलेगा, इसके लिए किसी भी सदस्य को अतिरिक्त राशि देने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर 650 से अधिक जीविका दीदियां और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सागर जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में कुल 74 ग्राम संगठन में 1045 स्वयं सहायता समूह जुड़ी हैं, जिसमें कुल 11725 सदस्य शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
