Bihar

कार्ड धारकों का जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में होगा मुफ्त इलाज

अस्पताल शुभारंभ में शामिल चिकित्सक

नालंदा, बिहारशरीफ 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले के नाला रोड स्थित जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कर्मचारी राज्य बीमा योजना के कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज होगा।

आयोग के निदेशक निरंजन कुमार ने उक्त संस्थान में कैशलेस इलाज की व्यवस्था की है। यहां जटिल और अति विशिष्ट रोगों के उपचार के लिए उपलब्ध होगी।हॉस्पिटल प्रबंधक अमित कुमार दिवाकर, मुकेश कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था से श्रमिक तबके के लोगों को राहत मिलेगी। कार्डधारक हृदय रोग, तंत्रिका विज्ञान, गुर्दा समेत अन्य जटिल रोगों का इलाज करा सकेंगे। मरीजों की सुविधा के लिए ईएसआईसी सहायता केंद्र स्थापित की गई है।

लाभ प्राप्त करने की प्रक्रियासुविधा का लाभ उठाने के लिए सिफारिश पत्र (रेफरल) अनिवार्य है। ईएसआईसी कार्ड धारक पहले अपने नजदीकी ईएसआईसी अस्पताल याऔषधालय में जाएं। वहां से उन्हें जीवन ज्योति अति विशिष्ट अस्पताल के लिए एक सिफारिश पत्र लेना होगा। जिसके आधार पर मरीज का उक्त संस्थान में उपचार निशुल्क व कैशलेस होगा।

अस्पताल मेंउपलब्ध प्रमुख अति विशिष्ट सेवाएं के तहत हृदय विज्ञान (कार्डियोलॉजी) और हृदय शल्य चिकित्सा तंत्रिका विज्ञान (न्यूरोलॉजी) और तंत्रिका शल्य चिकित्सागुर्दा विज्ञान (नेफ्रोलॉजी) और अपोहन (डायलिसिस)पेट एवं आंत रोग विज्ञान (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top