
भाेपाल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार काे झाबुआ दाैरे पर पहुंचे। यहां विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया। पटवारी ने मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे जीवन बचाओ महाआंदोलन और जिला स्तरीय किसान खेत न्याय यात्रा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक विक्रांत भूरिया, विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
झाबुआ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने मीडिया की स्वतंत्रता और पत्रकारिता की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि वह पूरे मीडिया जगत की छवि बिगाड़ रहे हैं, जिसके कारण लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपनी निष्पक्षता खो रहा है और लोकतांत्रिक ताकतों को कमजोर कर रहा हैं उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे जनता के हित में, अन्याय और अराजकता के खिलाफ बेबाकी से आवाज उठाएं।
पटवारी ने भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा कि मीडिया ने इस मुद्दे को पूरी ताकत से नहीं उठाया। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया, मध्य प्रदेश में वह घड़ी आ गई है जब पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी निभानी होगी। आपको सरकार और अन्याय के खिलाफ बोलना होगा, जनता के लिए न्याय की बात करनी होगी।
पटवारी ने जीवन बचाओ महाआंदोलन और किसान खेत न्याय यात्रा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने स्थानीय मुद्दों, विशेषकर मेघनगर के केमिकल कारखानों से उत्पन्न पर्यावरणीय और स्वास्थ्य समस्याओं के खिलाफ आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
