Haryana

फरीदाबाद में जेई नरेश कुमार 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया

-जेई ने शराब ठेकों को न तोड़ने की मांग की थीफरीदाबाद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जेई नरेश कुमार को शराब ठेकों को न तोड़ने की एवज में 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सेक्टर-12 के पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। उसने छह लाख रुपये मांगे थे, लेकिन सौदा पांच लाख में तय हुआ। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और अन्य संलिप्त अधिकारियों की जांच शुरू की।

एसीबी प्रवक्ता के अनुसार, शराब ठेकेदार गोपाल ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसने और पार्टनरों ने जिले में छह शराब के ठेके लिए हुए हैं। शराब ठेके चलाने के लिए उसने अशोका एन्क्लेव, मलेरना गांव व शाहपुर जाटा चौक पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से व अन्य तीन दुकान बजरंग चौक, ऊंचा गांव व मलेरना रोड पर निजी लोगों से किराये पर ली थी। शाहपुर जाट चौक व मलेरना गांव की दो दुकानों में खुले शराब ठेकों को हटाने के लिए प्राधिकरण ने उसे नोटिस भेजा था। इस संबंध में वह प्राधिरकण के जेई नरेश कुमार से मिला। उसने ठेका चलाने और दुकानों को न तोडऩे की एवज में प्रति दुकान तीन-तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी। लेकिन उसने रिश्वत नहीं दी तो जेई नरेश कुमार ने 19 अगस्त को दोनों दुकानें तोड़ दी थी। इसके बाद वह फिर से प्राधिकरण पहुंचा और जेई से मिला। जेई ने उससे कहा कि यदि पैसे नहीं दिए तो वह अशोका एन्क्लेव और ऊंचा गांव में शराब ठेकों को भी तोड़ देगा। उसने दुकान न तोड़ने के लिए छह लाख मांगे। बाद में पांच लाख रुपये में सौदा तय हो गया। गोपाल की इसी शिकायत पर ब्यूरो ने जाल बिछाकर जेई को पकड़ा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top