
सहरसा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जनता दल यूनाइटेड इकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए साईकिल रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया।
यह रैली शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से डी बी रोड शंकर चौक होते हुए पूरब बाजार के अलावे चित्र गुप्त नगर इलाके के वार्डों में जाकर मतदाताओं के बीच जागरूक संदेश दिया गया। इस अवसर पर सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने रैली को संबोधित मतदाताओं से अपील किए की इस समय 25 जून से 25 जुलाई तक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची सत्यापन कार्य कराया जा रहा है। इस काम में मतदाताओं के बीच एक भ्रांति फैली हुई थी। सत्यापन कार्य की कुछ शर्ते गरीब परिवारों के लिए कठिन भी थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभिन्न दलों के प्रतिनिधि के अनुरोध पर इस भ्रांतियों को निर्वाचन आयोग ने दूर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अब किसी भी मतदाता का नाम छूटेगा नहीं। वोट आपका अधिकार है। सत्यापन ही इसका आधार है।इसलिए सभी लोग ।अपना अपना सत्यापन अवश्य करा लें। उन्होनें कहा कि विपक्ष द्वारा जान बूझकर अनर्गल आरोप लगा रहे है। जिनका जनाधार समाप्त हो चुका है ऐसे लोग संविधान की दुहाई देकर लोकतंत्र में मतदाताओं को बरगला रहें है। भारत के प्रत्येक नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए जदयू द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है किसी के बहकावे में नहीं आएं ।मतदाता सूची सत्यापन कार्य लोकतंत्र को मजबूत करती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप के हर समस्या के निदान में खड़े रहे हैं। इसलिए इस सत्यापन कार्य में भी जनता दल यूनाइटेड सहयोग के लिए आगे मिलेंगे ।जिला संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी ने कहा कि हर घर तक हम जायेंगे। सत्यापन कार्य कराएंगे ।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
