
जम्मू, 30 जून (Udaipur Kiran) । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने बारामुला जिले के ककोठल, क्रेरी और वागूरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जनता की समस्याएं सुनीं। यह दौरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया। शाहीन के साथ पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता, सहायक कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे। उन्होंने सबसे पहले चंडी लोरा-ककोठल सड़क का जायजा लिया, जहां अधिकारियों ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, केवल अंतिम ब्लैकटॉपिंग शेष है।
इस दौरे के दौरान शाहीन ने ककोठल से कालांतरा के बीच एक किलोमीटर लंबे नए संपर्क मार्ग की स्वीकृति की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह सड़क किसानों और दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। यह कार्य आगामी पखवाड़े में शुरू किया जाएगा। उन्होंने शाह कुल सिंचाई योजना की भी जानकारी दी, जो दो दशकों से लंबित थी और अब पूरी हो चुकी है। इस योजना से कालांतरा, ककोठल, कवाचक, शेखपुरा और मनगाम गांवों के खेतों को पूरे वर्ष पानी की आपूर्ति होगी, जिससे खेतीबाड़ी और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।
शाहीन ने समुदाय के प्रमुखों—मनज़ूर अहमद शेख, हाजी बशीर अहमद मीर और हाजी मोहम्मद रामज़ान गणाई—की सक्रिय भूमिका की सराहना की। साथ ही उन्होंने पीएमजीएसवाई टीम, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्य सचिव का आभार भी प्रकट किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, सरकार में हों या नहीं, जनता की सेवा ही हमारा स्थायी उद्देश्य है। हमारे ज़िला अध्यक्ष और कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर के हर कोने में सक्रिय हैं ताकि हर आवाज़ सुनी जा सके और हर परियोजना समय पर पूरी हो। यह दौरा आने वाले मानसून को देखते हुए ग्रामीण विकास और कृषि सहायता को प्राथमिकता देने की पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
