Bihar

जदयू नेत्री ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री के प्रति की आभार व्यक्त

अररिया फोटो:शगुफ्ता अजीम

अररिया 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी रही जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पर पत्रकारों को छह हजार रूपये की जगह 15 हजार रूपये किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले पर जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने उनका आभार व्यक्त किया। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में आश्रित पति या पत्नी को जीवनपर्यंत तीन हजार रूपये की जगह दस हजार रूपये पेंशन की राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।

जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों का समान रूप से ख्याल रख रहे हैं।जिसका प्रतिफल है सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने के बाद बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में इजाफा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सामाजिक विकास में पत्रकार सकारात्मक भूमिका का निर्माण करते हैं। सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से जीवन विज्ञापन करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्णय ऐतिहासिक है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top